किसी का हुआ तलाक, तो कोई ब्रेकअप के दर्द से गुजरा...इन स्टार्स के लिए बुरा रहा साल 2024, देखें लिस्ट
ईशा देओल और भरत – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल का है. जिन्होंने इसी साल अपनी 11 साल की शादी तोड़कर पति भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान किया था.
ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग – बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी अब अपने पति टिम्मी नारंग से अलग हो चुकी है. इसका ऐलाव एक्ट्रेस ने साल 2024 की शुरुआत में किया था. दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी.
दलजीत कौर – इस लिस्ट में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर का भी नाम शामिल है. जिन्होंने साल 2022 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी भी चल नहीं पाई और एक्ट्रेस ने इसी साल निखिल से तलाक ले लिया.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा - बॉलीवुड के लवबर्ड अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी प्यार भरा रिश्ता अब टूट चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने ब्रेकअप कर अपनी राहें अलग कर ली है.
मलाइका अरोड़ा ने साल 2019 में अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. दोनों की उम्र में कई सालों का अंतर है. इसलिए अक्सर ये कपल ट्रोल होते हुए भी नजर आता था. बता दें कि अभी तक मलाइका और अर्जुन ने ब्रेकअप का ऐलान नहीं किया है.
हार्दिक पांड्या और नताशा – अब हाल ही में इस लिस्ट में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा का भी नाम जुड़ गया है. दोनों शादी के 4 साल बाद अलग हो गए हैं.
इसकी जानकारी कपल ने खुद ही अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. हालांकि दोनों अभी अपने बेटे के लिए एक-दूसरे मिलते रहेंगे.