Jaya Bhaduri से शादी करने से पहले Amitabh Bachchan ने रखी थी बेहद अजीब शर्त, जानकर रह जाएंगे दंग
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन की शादी साल 1973 में हुई थी. लेकिन ये बहुत कम लोगों का पता होगा कि बिग बी ने जया के साथ सात फेरे लेने से पहले एक शर्त रखी थी.
इसका बात खुलासा खुद जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में किया था.
जया बच्चन ने कहा था कि, शादी का फैसला लेते वक्त हमने तय किया था कि हम अक्टूबर में शादी कर लेंगे, तब तक मेरी फिल्म की शूटिंग खत्म होनी थी.”
जया ने कहा कि, शादी से पहले अमित जी ने मुझसे कहा था कि, 'मैं ऐसी पत्नी नहीं चाहता जो 9 से 5 की शिफ्ट में काम करने वाली हो. तो आप भी प्लीज ऐसा काम करें, हर दिन काम मत करिएगा और हां आप अपने प्रोजेक्ट्स चुनें और सही लोगों के साथ काम करें.
जया और अमिताभ की शादी अक्टूबर की जगह जून में ही हो गई थी. क्योंकि दोनों एक ट्रिप पर जाना चाहते थे. लेकिन परिवार वालों ने इसकी मंजूरी नहीं दी और कहा कि घूमने जाना है तो शादी करके जाओ.
बता दें कि अमिताभ बसे शादी के बाद जया बच्चन ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था. ये कपल दो बच्चों श्वेता और अभिषेक बच्चन के पेरेंट्स बने.
वहीं एक बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बिग बी ने अपनी वाइफ जया की काफी तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि, जया ने फिल्मों को नहीं बल्कि घर को तरजीह दी, ये फैसला उनका था, लेकिन बहुत ही सरहानीय है.