Yashvardhan Ahuja Education: गोविंदा के बेटे यशवर्धन कितने पढ़े-लिखे हैं? बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू
बहुत से स्टार किड्स ऐसे हैं जो बिना तैयारी किए एक्टिंग की दुनिया में कूद जाते है. लेकिन गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने अपनी बॉलीवुड जर्नी के लिए एक सिस्टमैटिक तरीका अपनाया.
उन्होंने लंडन के मशहूर मेट फिल्म स्कूल में फिल्ममेकिंग और एक्टिंग का एक साल का कोर्स किया, जहां उन्होंने फिल्ममेकिंग के हर चैप्टर को अच्छी तरह समझा.
कोर्स के दौरान उन्होंने डायरेक्शन, एक्टिंग, स्क्रिप्टराइटिंग और टेक्निकल स्किल्स में ट्रेनिंग ली, जो उनके करियर के लिए एक मजबूत बेस बनी.
अपने प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए, यशवर्धन ने फिल्म प्रोड्यूसर सजिद नाडियाडवाला की मार्केटिंग टीम जॉइन की, जहां उन्होंने फिल्ममेकिंग के हर हिस्से को समझने की कोशिश की.
उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है, जिसमें बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे डिशूम, बागी, और किक 2 शामिल हैं.
ये सब एक्सपीरियंस उन्हें इंडस्ट्री के काम करने के तरीके और चैलेंजेस को समझने में मदद करता है, जो उनकी एक्टिंग और फिल्ममेकर दोनों के लिए बहुत हेल्पफुल होगा.
गोविंदा भी अपने बेटे की मेहनत और प्रोफेशनलिज्म की तारीफ करते हैं, और कहते हैं कि यशवर्धन अपनी जर्नी को डेडिकेशन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.
यशवर्धन अपने पिता की फिल्मी दुनिया को संभालते हुए अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं, जहां उनका फोकस सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं बल्कि फिल्ममेकिंग के हर हिस्से पर भी है.