चित्रांगदा सिंह का तलाक क्यों हुआ? पति ज्योति रंधावा को खटकती थी एक्ट्रेस की ये बात
चित्रांगदा सिंह ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उसके बाद उन्हें कई ऐड में काम करने का मौका मिला. लेकिन, उन्हें पहचान मिली तुम तो ठहरे परदेसी के जरिए.
चित्रांगदा को एयरहोस्टेस बनने का तीन बार मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इस ऑफिर को ठुकरा दिया.एक्ट्रेस ने सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से डेब्यू किया.
चित्रांगदा ने 2001 में गोल्फर ज्योति रंधावा संग शादी की थी. उस शादी से कपल का एक बेटा जोरावर है. ज्योति अपने करियर की वजह से दिल्ली में रहते थे. वहीं, फिल्मों की वजह से चित्रांगदा को मुंबई रहना पड़ता था. धीरे-धीरे दोनों में दूरी बढ़ने लगी और 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.
चित्रांगदा संग तलाक पर ज्योति रंधावा ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योति ने कहा था कि उनके साथ ना होने के पीछे की वजह उनका दिल्ली में और चित्रांगदा का मुंबई में रहना था.
ज्योति ने कहा था कि ये बातें उन्हें शुरू से परेशान करती थीं. दोनों तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे थे. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि रंधावा चाहते थे कि चित्रांगदा बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा संय व्यतीत करें. क्योंकि वो गोल्फ टूर्नामेंट की वजह से साल के अधिकांश समय बाहर ही रहते थे..
रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की शादी टूटने के पीछे की वजह सुधीर मिश्रा को भी बताया गया. दरअसल, चित्रांगदा ने सुधीर मिश्रा के संग पहली फिल्म से लेकर आगे तक की कई फिल्मों में काम किया.
ये भी कहा जाता है कि सुधीर मिश्रा का चित्रांगदा के करियर में बहुत बड़ा हाथ रहा. सपोर्टिंग एक्ट्रेस से लीड एक्ट्रेस बनने में चित्रांगदा का साथ सुधीर मिश्रा ने दिय़ा.
दोनों काफी क्लोज आ गए थे. ऐसे में दोनों की शादी टूटने के पीछे की वजह ये भी बताया गया.