आखिर किस मजबूरी में इस हसीना को कहना पड़ा, 'मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं'
विद्या बालन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती पर भी फिदा रहते हैं.
विद्या बालन ने एक इंटरव्यू के दौरान समाज और महिलाओं को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
विद्या ने बताया कि शादी के बाद से लगातार उनपर मां बनने का दबाव डाला जाता था, लोग अक्सर उनसे इस बारे में पूछते रहते थे.
2017 में भी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं.दरअसल, उस दौरान एक्ट्रेस का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था और इस वजह से उन्हें बार-बार क्लिनिक जाना पड़ रहा था.
ऐसे में लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों में बच्चा पैदा करने को लेकर ये क्या पागलपन है? बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं मैं.
देश की आबादी भी बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है, ऐसे में किसी एक को अगर बच्चा नहीं होगा तो क्या हो जाएगा. विद्या ने कहा कि मेरे पड़ोसी और रिश्तेदार शादी के बाद से ही मां बनने के बारे में पूछ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि वेडिंग वेन्यू पर ही कुछ लोग इस बारे में पूछने लगे थे. उस दौरान तो मैंने हनीमून के बारे में भी नहीं सोचा था.
विद्या ने कहा कि उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और ससुराल वालों ने कभी भी उन्हें बच्चे के लिए फोर्स नहीं किया