Priyanka Chopra से काजोल तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की चिकनकारी साड़ियों ने जीता सबका दिल, आप भी कर सकती हैं ट्राय
चिकनकारी एक पारंपरिक कढ़ाई है, जिसकी शुरुआत लखनऊ से हुई थी. आज इसे बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस बड़े ही स्टाइलिश और रॉयल अंदाज में पहन रही हैं. तो चलिए देखते हैं उनके कुछ खूबसूरत चिकनकारी साड़ी लुक्स.
जेनेलिया का इस व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी में बेहद ही रॉयल लुक आ रहा है. बता दें, इनकी ये साड़ी को बनने में 6-8 महीने लग गए थे.
दीपिका पादुकोण ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में सफेद चिकनकारी साड़ी के साथ भारी दुपट्टे वाला रॉयल लुक अपनाया था. इस साड़ी में उनका शाही महारानी जैसा लुक नजर आ रहा था.
फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में प्रियंका ने ऑफ व्हाइट चिकनकारी साड़ी पहनी थी.
काजोल ने इस तस्वीर में गुलाबी और लाल चिकनकारी साड़ी पहनी है, जिसमें सफेद धागों से फूल का डिजाइन बना हुआ है.
इस साड़ी को उन्होंने ब्लैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था, जो बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा था.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की शादी में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने सिल्वर व्हाइट चिकनकारी साड़ी पहनी थी. किसी भी इवेंट में पहनने के लिए इनका ये साड़ी लुक बिल्कुल परफेक्ट है.