लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहा है एक्टर, फिर भी फीस डिमांड 90 करोड़, जानें कौन है
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. कभी ये एक्टर महज 5000 रुपए कमाता था अब इनकी नेटवर्थ चौंकाने वाली है.
बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल और फेवरेट एक्टर्स में अक्षय कुमार की भी गिनती आती है. किसी फिल्मी परिवार से नहीं आने के वजह से उन्होंने खुद के मेहनत पर अपना शोहरत पाया. लंबे वक्त तक उन्हें एक बड़े हिट की तलाश रही.
मॉडलिंग से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. 1991 में उन्होंने फिल्म सौगंध से बॉलीवुड अपना पहला कदम रखा. इसके पहले वो मार्शल आर्ट्स सीखते थे और साथ ही बैंकॉक में शेफ भी थे.
पिंकविला संग इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पहले सैलरी 5001 रुपए थी. ये पैसे उन्हें 1992 में आई फिल्म 'दीवार' के लिए मिले थे. लेकिन ये फिल्म उन्होंने 50 हजार रुपए में साइन की थी.
अब 33 साल बाद उनके इनकम में काफी इजाफा हुआ है. आज उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता एक फिल्म के लिए 90 करोड़ से भी ज्यादा फीस की डिमांड करते हैं.
33 साल बाद ऐसा मुनाफा उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है. एक्टर का मानना है कि इसमें 70% लक और 30% मेहनत है.
फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन ऐसा फेज भी आया जब उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई. लेकिन इसके बाद उन्होंने गजब का कमबैक भी किया. उनकी हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 ने भी सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म किया है.