गौरी खान से अरबाज-शूरा तक, पिता के अंतिम संस्कार के बाद मलाइका को सांत्वना देने पहुंचे ये सितारे
मलाइका अरोड़ा के बुरे वक्त में उन्हें सांत्वना देने के लिए बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उनके घर पहुंची.
वहीं सलमान खान की भांदी एलीजेह भी मलाइका से मिलने के लिए वीरवार के दिन उनके घर पहुंची थी. इस दौरान वो कैमरे से अपना चेहरा छुपाती नजर आई.
वहीं मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड की पत्नी शूरा खान भी एक्ट्रेस के बुरे वक्त में उनको स्पोर्ट करने के लिए पहुची.
इस दौरान अरबाज खान भी अपनी पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए. इससे पहले ये कपल अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में भी पहुंचा था.
वहीं शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान भी मलाइका अरोड़ा से मिलने के लिए उनकी मां के घर पहुंची. इस दौरान वो व्हाइट शर्ट में नजर आई.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपनी दोस्त मलाइका से मिलने के लिए उनके घर पहुंची.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मलाइका अरोड़ा की बेस्टी करीना कपूर भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मलाइका अरोड़ा के घर पर पहुंची.