Guess Who: शाहरुख खान संग किया था दमदार डेब्यू, फिर एक हादसे ने बदल दी पूरी जिंदगी, पहचाना ?
दरअसल आज हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस महिमा चौधरी की. महिमा ने अपना एक्टिंग करियर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘परदेस’ से शुरू किया था.
इस फिल्म में महिमा गांव की एक भोली-भाली लड़की का किरदार निभाया था. जो दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं फिल्म की कहानी और गाने भी काफी हिट रहे थे.
इसके बाद महिमा ने ‘धड़कन', 'दिल है तुम्हारा', 'लज्जा' और 'बागवान' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन इसी बीच हुए एक हादसे उनकी लाइफ को बदल कर रख दिया.
दरअसल जब महिमा चौधरी साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थी. तो एक दिन वो खुद कार चलाकर सेट से घर वापस जा रही थी. तभी उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था.
इस एक्सीडेंट में महिमा बुरी तरह से घायल हुई थी और उनके चेहरे में कांच के 67 टुकड़े फंस गए थे. उस वक्त अजय देवगन ने महिमा को काफी सपोर्ट किया था.
इसके बाद महिमा चौधरी ने कई सालों बाद पर्दे पर वापसी तो की, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म पहले जैसा कमाल नहीं दिखा पाई. एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2016 में आई बंगाली फिल्म ‘चॉकलेट’ में देखा गया था.
वहीं अब खबरें हैं कि महिमा चौधरी बहुत जल्द कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं.