सलमान खान को पसंद नहीं है ईद और राखी का त्योहार, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
दरअसल एक बार ईटाइम्स के साथ बात करते हुए सलमान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले थे. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ईद और राखी का त्योहार पसंद नहीं है.
सलमान खान ने कहा था कि, ‘ईद पर उन्हें हमेशा से ही ईद मिलती रही है. लेकिन सच कहूं तो मुझे ईद और राखी बिल्कुल पसंद नहीं है.’
एक्टर ने कहा कि, ‘ईद और राखी पर दोनों बहनों की वजह से काफी खर्चा हो जाता है. उनकी वजह से बहुत फटका लगता है मुझे.’
सलमान ने ये भी खुलासा किया था कि, ‘अगर मैं उन्हें कुछ कम दूं, तो वो कहती हैं कि आप तो सलमान खान हो, ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा.’
सलमान ने बताया कि, ‘अगर उस दौरान मेरी कोई फिल्म सुपरहिट हो जाती है तो वो कहती हैं एक लाख से कम रुपयों में राजी ही नहीं होती है. यही वजह है कि मुझे ये दोनों त्योहार पसंद नहीं है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था.
वहीं अब जल्द ही एक्टर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिंकदर’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का एक पोस्टर भी कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था.