इस वीकेंड टूटे इंडयिन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, Gadar 2-OMG 2 समेत इन फिल्मों ने दो दिन में कमा डाले 390 करोड़
दरअसल बॉक्स ऑफिस के लिए 11 से 13 अगस्त ये वीकेंड ना सिर्फ शानदार रहा बल्कि ऐतेहासिक भी माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 100 साल में ये पहली बार होगा, जब एक दिन में बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन हो गया है. सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की OMG 2, रजनीकांत की ‘जेलर’ और ‘भोला शंकर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त यानि शुक्रवार को रिलीज हुई थी. जिसने पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ रुपए और बीते दिन यानि पहले रविवार को फिल्म ने गदर मचाते हुए 51.70 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है.जिसके बाद अब सनी पाजी की फिल्म का कुल कलेक्शन 134.88 करोड़ रुपए हो गया है.
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी सनी देओल की फिल्म के साथ ही पर्दे पर उतरी थी. फिल्म की पहले दो दिन कमाई कुछ खास नहीं रही, लेकिन तीसरे दिन यानि रविवार को इसने 17.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब फिल्म की टोटल कमाई 43.11 करोड़ रुपए हो गई है.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ भी इसी हफ्ते रिलीज हुई है. फिल्म ने 10 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी थी. पहले दिन इसे जबरदस्त ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने फिल्म पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़ और चौथे दिन करीब 42.2 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की टोटल कमाई 50.6 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
लेकिन ये भी बता दें कि रजनीकांत की इस फिल्म ने हिन्दी में अभी बहुत कम कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 35 लाख, दूसरे दिन 15 लाख, तीसरे दिन ये 25 लाख और चौथे दिन 3 लाख ही कमा पाई है.
साउथ एक्टर चिरंजीवी की हालिया रिलीज फिल्म ‘भोला शंकर’ ने पहले दिन 16 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ कमाए, लेकिन तीसरे दिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई. फिल्म ने महज 3 करोड़ की कमाई की.