Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection Day 4: मंडे को भी गदर ही गदर, Akshay Kumar की OMG ने जैसे-तैसे 50 करोड़ पार किया, जानें चौथे दिन का कलेक्शन
सनी देओले की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. महज तीन दिन में फिल्म 137 की कमाई कर ली थी.
इस हिसाब से फिल्म सिर्फ 4 दिन में 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर 167 करोड़ 88 लाख का बिजनेस कर लेगी. रिपोर्ट की मानें तो हिंदी सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से किसी फिल्म के लिए ये बेस्ट मंडे रहा है.
गदर 2 का क्रेज इस कदर है कि लोग ट्रेक्टर ले लेकर सनी देओल की फिल्म देखने जा रहे हैं.देओल परिवार भी फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से काफी खुश है.
वहीं अब बात करें अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की तो इसे रिव्यू काफी अच्छे मिल रहे हैं, लेकिन गदर की आंधी में ओएमजी 2 कहीं बहती नज़र आ रही है.
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो ओएमजी 2 ने 4 दिन में आखिरकार 50 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है.पहले दिन फिल्म ने 10.26 करोड़ का बिजनेस किया था.
दूसरे दिन फिल्म नें 15 करोड़ 3 लाख का बिजनेस किया था. तीसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ 55 लाख का बिजनेस किया था.वहीं आज यानी मंडे (14 अगस्त) को फिल्म 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
इस हिसाब से चारों दिन का कलेक्शन मिलाया जाए तो फिल्म 54 करोड़ 11 लाख का बिजनेस कर लेगी. 4 दिन के हिसाब से ये कलेक्शन बुरा नहीं है, लेकिन गदर के आगे अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म फिसड्डी साबित होती दिख रही है.