Gadar 2 की सुनामी में बह गई OMG 2, जानिए Sunny Deol और Akshay Kumar की फिल्मों की कमाई में कितने करोड़ का फर्क है
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में गदर मचा दी है. इस फिल्म के अपोजिट अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज की गई. लेकिन गदर 2 नाम का इतना तेज तूफान आया कि अपने साथ सभी दर्शकों को बहा ले गया.
फिलहाल सनी देओल की फिल्म को दर्शक प्रेफरेंस दे रहे हैं और सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं. थिएटर्स में ओएमजी 2 के लिए नहीं बल्कि सनी देओल की गदर 2 के लिए भीड़ जुटी हुई है. शोज हाउस फुल जा रहे हैं. ये सिलसिला अभी लंबा चलेगा.
ऐसे में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 गदर 2 की सुनामी के आगे पत्ते की तरह बहती दिख रही है. हालांकि अक्षय की फिल्म की कमाई भी अच्छी खासी रही है. लेकिन गदर 2 से इसका अब तक कोई मुकाबला नहीं हो पा रहा है.
3 दिन में अक्षय कुमार की फिल्म ने जहां 40 करोड़ से ज्यादा जुटाए हैं, वहीं सनी देओल की गदर 2 ने 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ 26 लाख रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा था 15 करोड़ 30 लाख रुपए. तीसरे दिन फिल्म ने जुटाए 17 करोड़ 55 लाख रुपए. ऐसे में फिल्म ओएमजी 2 का टोटल कलेक्शन हुआ-43 करोड़ 11 लाख रुपए.
तो वहीं सनी देओल की गदर 2 ने तीनों दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
सनी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए थे 40 करोड़ 10 लाख रुपए, डे 2 में फिल्म ने 43.08 करोड़ जुटाए, वहीं तीसरे दिन फिल्म कलेक्शन का आंकड़ा और बढ़ गया और जा पहुंचा 50 करोड़ के पार. तीसरे दिन फिल्म ने 51 करोड़ 70 लाख रुपए कमा डाले. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ- 134.88 करोड़ रुपए.
ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच 91.77 करोड़ का फर्क है. इसी के साथ ही एक बार फिर से सनी की गदर पार्ट 2 हिंदुस्तान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बन गई है.