Farah Khan की 'बचपन की आइडियल' थीं हेलेन, मोहब्बतें में साथ काम करके रोई थीं कोरियोग्राफर, जानें वजह
मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने एक्ट्रेस हेलेन को अपने 'बचपन की आइडियल' बताया है. पुराने दिनों को याद करते हुए फराह ने बताया कि साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें के लिए डांस किया था.
फराह ने 'मोहब्बतें' के सेट पर हेलन के साथ शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि हेलेन डांस नंबर 1 करने के लिए आ रही थीं और उन्होंने गीता से कहा कि वे हेलेन से कहें कि वे उन्हें रूटीन सिखा दे.
फराह ने खुलासा किया कि कैसे सेट पर सभी रिहर्सल कर रहे थे और वे एक कोने में खड़ी होकर रो रही थी क्योंकि उन्हें अपने आइडियल के साथ काम करने का मौका मिल गया था.
हेलेन ने मोहब्बतें (2000) के गाने 'आंखें खुली' जो 'ऐ हसीना जुल्फों वाली' के इंस्ट्रयूमेंटल म्यूजिक के साथ खत्म हुआ था, उस पर डांस किया था. इस गाने में वे शाहरुख खान के साथ खुलकर डांस करती दिखाई दी थीं.
एएनआई के मुताबिक फराह ने इस बात का खुलासा किया कि जब वो पांच से छह साल की थीं तो वे अपने घर की टेबल पर चढ़ जाती थीं और हेलन के गानों पर डांस करती थीं और जब कोई उनके घर पर भी आता था तो फराह के पेरेंट्स उन्हें हेलन के गानों पर डांस करने के लिए कहते थे.
बता दें कि हेलन को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस करने वाली मशहूर डांसर कुक्कू थीं. हावड़ा ब्रिज में 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने से उन्हें1958 में ब्रेक मिला था. उन्होंने 1957 में निर्देशक प्रेम नारायण अरोड़ा से शादी की थी हालांकि दोनों का तलाक हो गया था और इसके बाद उन्होंने 1981 में स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से शादी की.