स्टार किड्स से जलते हैं मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह? चैट शो में खुद किया कबूल, बताई बड़ी वजह
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर से दूर रहने की बात कही है. उन्होंने ये भी कबूल किया है कि उन्हें दूसरे स्टार किड्स और उनकी कामयाबी देखकर जलन महसूस होती है.
मिमोह का कहना है कि वे एक ऐसे पर्सनैलिटी के बेटे हैं जो अपने दौर में एक सुपरस्टार रह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें खास फेम नहीं मिला.
इस दौरान मिमोह ने कहा कि जब वो स्टार किड्स को कामयाब होते हुए देखते हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है लेकिन कभी-कभी जलन भी होती है क्योंकि वे कुछ ऐसा हासिल नहीं कर सके. हालांकि कामयाबी के मामले में वे किस्मत को भी एक अहम फैक्टर समझते हैं.
एक टीवी होस्ट को इंटरव्यू के दौरान मिमोह ने खुलासा किया कि उनकी किसी स्टार किड से दोस्ती नहीं है. क्योंकि उनका सारा बचपन ऊटी में बीता और वे बॉलीवुड से काफी दूर रहे.
चैट शो के दौरान मिमोह ने बताया कि उनकी रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन से साधारण सी मुलाकात हुई है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वे ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं, हालांकि उनकी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई.
इससे पहले ETimes से बात करते हुए मिमोह ने कहा था कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद नहीं है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो वहां हर चौथी या पांचवीं फिल्म उनकी होती. उन्होंने बताया था कि कैसे वे आम लोगों की तरह स्ट्रगल कर रहे हैं और उन्हें ऑडिशन में सिलेक्ट न होने की वजह से काम नहीं मिल रहा.
मिमोह का कहना था कि उन्हें टीवी, फिल्म या वेब सीरीज, जहां भी काम मिला ऑडिशन के बेस पर मिला और उन्हें इसके लिए खुद पर गर्व महसूस होता है क्योंकि उन्हें जो मिला उमके टैलेंट की वजह से मिला.