जिम के बाहर स्पॉट हुईं ईशा गुप्ता, परफेक्ट फिगर देख फैंस ने फिटनेस पर पूछे सवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने बेशक कम फिल्मों में काम किया हो लेकिन वह अक्सर दर्शकों को अपनी फिटनेस से इंस्पायर करती दिखती हैं..
हाल ही में ईशा को जिम से बाहर निकलते हुए मीडिया के कैमरों ने स्पॉट किया है. क्रॉप टॉप और ब्लैक लेगिंग्स में ईशा का जिम लुक बेहद ही शानदार नजर आया.
बिना मेकअप और खुले बालों के साथ ईशा का चेहरा काफी ग्लो कर रहा था.
ईशा का यह निखार देख फैंस ने उनसे फिटनेस के सवाल तो पूछे ही साथ ही साथ उनकी ग्लोइंग स्किन का राज भी पूछना चाहा.
मीडिया के कैमरों में पोज देतीं ईशा अपनी सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं.
उनके दिलकश अंदाज को देख फैंस फिर एक बार उनको बड़े पर्दे पर देखने की गुजारिश कर रहे हैं. अगर ईशा से उनकी फिटनेस का राज पूछा जाए तो उनका सबसे पहला जवाब योगा होता है.
ईशा योगा कर खुद को फिट तो रखती ही हैं, साथ ही उनके योगा पोजेस देख दर्शकों का सर चकरा जाता है. क्योंकि ईशा जिन योगासन को आसानी से कर लेती हैं वह आम लोगों को काफी मुश्किल लगते हैं.