देसी फैशन स्टेटमेंट से कपल गोल्स देते नजर आए रणबीर-आलिया, बस इन्हें ही देखते रह गए लोग
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. दोनों अपनी वेडिंग को लेकर खासा लाइमलाइट में हैं. वैसे यह कपल अपने फैशन स्टेटमेंट से भी काफी चर्चाएं बटोरता है. फैशन व स्टाइल के मामले में दोनों ही एक दूसरे के साथ कॉन्ट्रास्ट करते हुए ट्रेडिशनल लुक कैरी करते देखे जा चुके हैं. ऐसे में दिखाते हैं आपको इनकी वह तस्वीरें जब-जब दोनों अपने आउटफिट से कपल गोल्स देते दिखें हैं.
सोनम कपूर की शादी में पहुंचकर रणबीर-आलिया ने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी. दोनों पहली बार ऐसे एक साथ आए थे. इस दौरान एथनिक अंदाज में इन लव बर्ड्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में इन लव बर्ड्स ने एक दूसरे के साथ कॉन्ट्रास्ट करते हुए आउटफिट कैरी किया था. जहां आलिया मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पेस्टल पिंक और ग्रीन लहंगा लहंगा पहने नजर आई थीं, वहीं रॉयल ब्लू कलर में रणबीर भी डैशिंग लग रहे थे.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी की पूजा में पहुंचे थे, तो इस दौरान आलिया ने फेमस गोल्डन गोटा पट्टी के बॉर्डर वाली पिंक एंड येलो फ्लोरल साड़ी पहनी थी. वहीं रणबीर ने सिल्वर कुर्ते के साथ मैचिंग वेस्ट लेंथ कोट कैरी किया था.
फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान आलिया ने येलो सूट के साथ गोल्डन झुमका पहना था, वहीं रणबीर कपू पीच कलर के कुर्ते में थे. दोनों इस दौरान परफेक्ट देसी कपल के रूप में नजर आए थे.
फिल्म ब्रह्मास्त्र के ही एक प्रमोशनल इवेंट में आलिया ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ते के साथ मैचिंग डुपट्टे में खूबसूरत नजर आई थीं. वहीं ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड कुर्ते के साथ व्हाइट वेस्टकोट में रणबीर भी हैंडसम लग रहे थे.