बॉलीवुड की ये हसीनाएं फिल्म में काम करने के लिए चार्ज करती हैं करोड़ों, लिस्ट देख हैरान हो जाएंगे!
बॉलीवुड फिल्मों में पहले जहां मेल एक्टर्स का बोलबाला देखने को मिलता था. वहीं अब फीमेल एक्टर्स का भी बोलबाला देखने को मिलता है. कई यंग एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपना जलवा बिखेर रही हैं और तगड़ी फीस भी लेती हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, तारा सुतारिया से लेकर जाह्नवी कपूर तक का नाम शामिल है.
कियारा आडवाणी की डेब्यू भले ही फ्लॉप साबित हुई हो. लेकिन लोगों ने उन्हें कबीर सिंह और शेरशाह में खूब पसंद किया है. कियारा एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ चार्ज करती हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से साल 2012 में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था.आलिया ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 करोड़ चार्ज किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
सारा अली खान ने साल 2018 में केदारनाथ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा और सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. बता दें सारा एक फिल्म में काम करने के लिए 3 करोड़ चार्ज करती हैं.
अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था.बहुत कम समय में ही अनन्या लोगों की चहेती बन चुकी हैं. बता दें अनन्या किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 2 से 3 करोड़ चार्ज करती हैं.
एमएस धोनी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिशा पाटनी किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 4 करोड़ चार्ज करती हैं.
तारा सुतारिया ने भी बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से कदम रखा था. 26 साल की तारा किसी भी फिल्म में काम करने के लिए एक करोड़ चार्ज करती हैं.
धड़क से साल 2018 में जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें जाह्नवी कपूर किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ चार्ज करती हैं.