एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया ईशा देओल का ग्लैमरस लुक, देखें कातिलाना तस्वीरें
धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे देओल परिवार में शोक की लहर थी. काफी लंबे समय से पूरा परिवार इस दुख से उभरने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली ने भी सोशल मीडिया से लंबा ब्रेक लिया था.
लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी वापसी हो चुकी है. अदाकारा ने फिर से अपने ग्लैमरस फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया है और फैंस भी इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हसीना की इन तस्वीरों को देख कोई भी अपना दिल हार बैठेगा.
अब ईशा देओल ने आज एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इस स्टाइलिश आउटफिट को फ्लॉन्ट करते हुए अदाकारा ने अलग-अलग पोज देते हुए कई पिक्चर्स शेयर की हैं.
इस रेड ड्रेस में हसीना बला की खूबसूरत लग रही हैं. ये रैप स्टाइल ड्रेस ईशा देओल पर खूब जच रहा है. ड्रेस पर लगा केप भी इसकी खूबसूरती को दोगुना कर रहा है.
अपने इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने सिर्फ स्टेटमेंट गोल्डन इयरिंग्स ही कैरी किया है. तस्वीरों में उनका मेकअप काफी सॉफ्ट और सटल दिख रहा है. खुले बालों में अदाकारा ने अपना ये लुक कंप्लीट किया.
इसके अलावा दिवगंत अभिनेता धर्मेंद्र की लाडली ने इस ग्रे शेड सिक्विन लहंगे में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. इस हेवी डिजाइनर आउटफिट में उनका लुक देखते बनता है. अदाकारा ने अपना कमेंट सेक्शन ऑफ रखा है लेकिन तस्वीरें शेयर करने के मिनटों में ही वायरल हो गई और अब हजारों लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
इस लहंगे में गजब की कारीगरों देखने को मिलती है. ये यूनिक स्टाइल वाला जैकेट इस आउटफिट की खूबसूरती को और भी निखार रहा है. पोनीटेल और लॉन्ग इयरिंग्स के साथ अदाकारा ने ग्लौसी मेकअप के साथ ये लुक पूरा किया.