5 हजार से शुरू किया सफर, आज हैं 52 करोड़ की मालकिन, जानें नोरा फतेही की जर्नी
नोरा फतेही ने अपनी अदाओं और जबरदस्त डांस स्किल्स से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई हैं. उनका हर मूव और हर स्टेप उनके फैंस को दीवाना बना देता है.
बहुत कम लोगों को पता होगा कि नोरा जब कनाडा से भारत आईं, तो जेब में उनकी जेब में सिर्फ 5 हजार रुपये थे. उन्होंने रिजेक्शन और मुश्किलें झेली.
नोरा के भले ही शुरुआती दिन काफी मुश्किलों से भरे थे, लेकिन उन्होंने मेहनत ने रंग दिखाया. आज वही नोरा फतेही पांच मिनट के डांस के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा फतेही की नेटवर्थ करीब 40-50 करोड़ है. वह सालाना करीब 2 करोड़ रुपए कमाती हैं. उनकी कमाई का मेन सोर्स फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और म्यूजिक वीडियो और कॉन्सर्ट हैं.
current-affairs.org की एक मुताबिक नोरा एक म्यूजिक वीडियो के लिए 50-60 लाख रुपए चार्ज करती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से वह 5-7 लाख लेती हैं. जबकि वह 1-2 करोड़ पर फिल्म या स्पेशल अपीयरेंस चार्ज करती हैं.
नोरा आज बॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. मुंबई के पॉश इलाके वर्ली सी फेस में उनका एक आलीशान अपार्टमेंट है. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जाती है.
नोरा के कार कलेक्शन की बात करें तो, उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. इसमें बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज जीएलए 200डी, होंडा सिटी और फॉक्सवैगन पोलो शामिल हैं. नोरा के पास एक शानदार वैनिटी वैन भी है.
बता दें कि नोरा को लेकर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसे नोरा ने खुद शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी कार का जोरदार एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में उनके सिर में चोट आईं. मगर वह ठीक हैं.