बॉलीवुड और साउथ सितारों के बीच होगा तगड़ा रोमांस, अपकमिंग फिल्मों में इश्क फरमाएंगी ये 9 नई जोड़ियां
राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'पेड्डी' में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस मंदाकिनी का रोल अदा करती दिखाई देंगी. एस एस राजामौली की इस फिल्म से एक्ट्रेस भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सालों बाद कमबैक करेंगी.
नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ साउथ हसीना साई पल्लवी लीड रोल में दिखेंगी. एक्ट्रेस फिल्म में माता सीता का किरदार निभाएंगी. ये फिल्म दिवाली 2026 पर रिलीज होने वाली है.
म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी देखने को मिलेगी. ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.
मृणाल ठाकुर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म दो दीवाने सहर में में सिद्धांत चतुर्वेदी संग रोमांस करती नजर आएंगी. ये फिल्म 20 फरवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी.
इब्राहिम अली खान साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म 'दिलेर' में एक साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म से श्रीलीला बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' में तृप्ति डिमरी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कॉकटेल 2' में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में होंगी. इसके अलावा कृति सेनन भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.
जुनैद खान और साई पल्लवी फिल्म 'मेरे रहो' में इश्क फरमाते नजर आएंगे. इस फिल्म का टाइटल पहले 'एक दिन' था.