'एमिली इन पेरिस' एक्ट्रेस की 7 तस्वीरें, न्यू ईयर पार्टी पर चाहिए ग्लैमरस लुक तो करें ट्राय
न्यू ईयर पार्टी के लिए रेड बॉडीकॉन ड्रेस लिली कॉलिन्स का सबसे पॉपुलर लुक माना जाता है. ये लुक बेहद एलिगेंट लगता है. हील्स और रेड लिपस्टिक के साथ यह लुक परफेक्ट लगेगा.
वहीं उनका ये लुक ब्लैक ड्रेस फैशन पसंद करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो क्लासी और टाइमलेस अपील देता है. स्टाइलिश क्लच और स्ट्रैपी हील्स के साथ आप ये ग्लैमरस लुक कंप्लीट कर सकते हैं.
अगर आप शाइन और ग्लैमर पसंद करती हैं तो लिली का शिमरी ड्रेस लुक न्यू ईयर नाइट के लिए परफेक्ट रहेगा. साइड स्लीक हेयर और न्यूट्रल मेकअप के साथ आप उनके लुक को अपना सकते हैं.
लिली कॉलिन्स का स्टाइल सिर्फ ड्रेसेस तक नहीं है. उनका पावर कोट लुक भी काफी ट्रेंड में रहता है. पर्ल ईयररिंग्स और ब्लॉक हील्स के साथ आप इस लुक को कैरी कर सकते हैं.
इसके अलावा, ऑफ-शोल्डर ड्रेस में उनका फेमिनिन और ग्रेसफुल अवतार भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों ने उनके लुक को सादगी और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस देगा.
अगर आप सॉफ्ट और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो लिली का व्हाइट एलिगेंट ड्रेस स्ट्रैपी सैंडल और हल्के मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं.
वहीं, ड्रेस के साथ स्टाइलिश कोट पहनकर उनका फ्यूज़न लुक आपको परफेक्ट फैशन वाइब देगा.