अक्षय कुमार की भतीजी या भांजी कौन है ज्यादा ग्लैमरस? फोटोज देख आपको नहीं होगा यकीन
सोशल मीडिया पर नाओमिका और सिमर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं कि दोनों में से कौन ज्यादा ग्लैमरस है.
नाओमिका अपने एलिगेंट और क्लासी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
इनका फैशन सेंस सटल लेकिन बेहद स्टाइलिश है. ट्रेडिशनल आउटफिट्स में वह ग्रेसफुल नजर आती हैं.
वहीं वेस्टर्न ड्रेसेस में उनका कॉन्फिडेंट लुक फैंस को काफी पसंद आता है. नाओमिका का लुक ज्यादा रिफाइंड और मिनिमल माना जाता है. जो उन्हें अलग पहचान देता है.
वहीं दूसरी ओर, सिमर का अंदाज थोड़ा ज्यादा ट्रेंडी है. वह एक्सपेरिमेंटल फैशन को पसंद करती हैं और ग्लैमरस आउटफिट्स में अक्सर नजर आती हैं.
शॉर्ट ड्रेसेस, स्टाइलिश गाउन और स्टेटमेंट मेकअप सिमर के लुक की खास पहचान है.
उनका ओवरऑल अपीयरेंस यंग और फ्रेश वाइब देता है जो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी अट्रैक्ट करता है.
अगर ग्लैमर की बात करें तो सिमर का स्टाइल ज्यादा हाई-ग्लैम माना जा सकता है.