Ek Thi Daayan से लेकर Stree तक, वीकेंड पर OTT पर देखें ये हॉरर फिल्में, यकीन मानिए डर से रौंगटे खड़े हो जाएंगे
अक्षय कुमार की ल भुलैया' एक महिला में मंजुलिका की आत्मा समा जाती है. उसका पति अंधविश्वास पर यकीन नहीं करता इसीलए उसकी अलग हरकते देख उसे अपने एक दोस्त के पास ले जाता है जो कि साइक्रैट्रिस्ट होता है.
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर 'भूत पुलिस' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. मूवी में दोनों के कैरेक्टर्स को एक दूरदराज के गांव में रहने वाली राक्षसी आत्माओं को भगाने का मिशन दिया जाता है. फिल्म के डरावने सीन और आवाजें दर्शकों की सांसे थाम देंगी.
इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन स्टारर 'एक थी डायन' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है. फिल्म एक फेमस जादूगर के अपनी लवर से शादी के बारे में सोचने पर फोकस करती है. फिल्म के सीन आपके रौंगटे खड़ी कर देगी.
'13बी:फियर हैज अ न्यू एड्रेस' आर माधवन की फिल्म है. फिल्म में मनोहर की फैमिली एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होती है जहां उन्हें आत्माओं का आभास होता है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' चंदेरी शहर में बसी एक चुड़ैल के खौफ को दिखाती है. यह चुड़ैल त्योहार की रातों में पुरुषों का शिकार करती है. जिसके बाद विक्की और उसके दोस्त उसे गांव से भगाने की तैयारी करे हैं.
अमिताभ बच्चन, जूही चावला और शाहरुख खान की हॉरर फिल्म 'भूतनाथ' एत बच्चे और भूत के बीच दोस्ती दिखाती है. एक ऐसा भूत जो सिर्फ बच्चे को ही दिखाई देता है. फिल्म में इमोशनल सीन से लेकर भरपूर कॉमेडी है.