Divya Bharati Death Anniversary: सालों पहले दिव्या भारती ने बनाया था ये बड़ा रिकॉर्ड, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया
फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन कोई ना कोई स्टार रिकॉर्ड बनता रहता है और फिर कोई दूसरा उसे तोड़ भी देता है, लेकिन सालों पहले खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था. जिसे आज तक कोई भी हसीना नहीं तोड़ पाई है.
महज 14 साल की उम्र में ही दिव्या भारती ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. फिर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम किया और वहां से बॉलीवुड में एंट्री ली.
दिव्या भारती की पहली फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी जो कि तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखा.
एक्ट्रेस ने करीब तीन साल ग्लैमर वर्ल्ड में काम किया था और इन तीन सालों में उन्होंने ऐसा स्टारडम हासिल कर लिया था कि जो बड़े-बड़े स्टार्स सालों में नहीं देख पाए थे.
दिव्या ‘विश्वात्मा’ के बाद शाहरुख खान स्टारर फिल्म दीवाना, दिल आशना है, दिल ही तो है, दिल का क्या कसूर और शोला और शबनम में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई.
ये वो साल था. जब बॉलीवुड पर दिव्या भारती का कब्जा था. इस साल में एक्ट्रेस के एक के बाद एक कुल 12 फिल्में रिलीज हुई थी. जिसमें से कई सुपरहिट रही थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिव्या ने ऐसा करके एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था. जो इतने सालों में कोई भी एक्ट्रेस नहीं तोड़ पाई है.