Pooja Ruparel Pics: पहले से बेहद गॉर्जियस हो गई हैं DDLJ में शाहरुख खान की ‘साली’ बनीं ये एक्ट्रेस, एक्टिंग से दूर करती हैं ये काम
90 के दशक में दर्शकों का दिल जीतने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ तो सभी को याद है. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने वो लव स्टोरी पर्दे पर बयां की थी जिसके आज भी युवा सपने देखते हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम काजोल या शाहरुख की नहीं बल्कि उनकी बात करेंगे जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. हम बात कर रहे हैं फिल्म में शाहरुख खान की साली बनी पूजा रूपारेल की. चलिए जानते हैं आजकल एक्ट्रेस कहां है.....
फिल्म में पूजा ने काजोल की छोटी बहन राजेश्वरी सिंह का रोल निभाया था. लेकिन अब पूजा पहले से काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म “किंग अंकल” से अपना करियर शुरू करने वाली पूजा रुपारेल फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पूजा की इन लेटेस्ट तस्वीरों से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. ऐसे में आपको यकीन नहीं होगा कि एक्ट्रेस 42 साल की हो चुकी हैं.
पूजा ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म X: Past Is Present में काम किया था. जो फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
फिलहाल एक्ट्रेस ने सिंगर और स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्होंने आईकीडो मार्शल आर्ट्स में भी ट्रेनिंग ले रखी है.