Dilip Kumar Remebering: आज के अखबारों में इस तरह याद किए गए दिलीप कुमार, देखिए एक झलक
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. आज के तमाम अखबार उनके निधन की खबरों से पटे पड़े हैं. इन अखबारों में दिवंगत दिलीप कुमार खास तरीके से याद किया है. यहां हम आपको कुछ अखबारों की झलक दिखा रहे हैं.
दिल्ली से प्रकाशित होने वाले नवोदय टाइम्स ने दिलीप कुमार के निधन के बारे में बताया. उन्होंने उनसे जुड़ी खबर का ये शीर्षक दिया हैः साहेब ने कहा, ऐ मेरे दिल कहीं और चल!
जनसत्ता ने दिलीप कुमार से जुड़ी खबर का शीर्षक दिया हैः बुझ गई साढ़े पांच दशकों तक चली अभिनय की मिशाल.
द ट्रिब्यू ने दिलीप कुमार को बॉलीवुड का असली बादशाह बताया है.
हिंदुस्तान ने लिखाः चला गया हिंदी सिनेमा कोहिनूर
नवभारत टाइम्स ने लिखाः किंग चले गए, ट्रैजिडी यादों में.
राष्ट्रीय सहारा ने लिखाः बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार नहीं रहे.
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक्ट्रेस और दिलीप कुमार की को-स्टार रहीं वहिदा रहमान के हवाले से लिखा,'हिंदी सिनेमा को परिभाषित करने वाला शख्स''