Dilip Kumar Last Rites Photos: हर पल Dilip Kumar के साथ रहीं Saira Banu, सहारा लेकर चलती दिखीं, देखें अंतिम सफर की तस्वीरें
बुधवार को हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत उस वक्त हो गया जब लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार के निधन की खबर आई. हर कोई गमगीन उनके आखिरी दर्शनों को आतुर दिखा और उनके आवास पर पहुंचा. शाम में दिलीप कुमार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा सांताक्रूज़ कब्रिस्तान पहुंची जहां उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ नजर आया. राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी गई.
इस दौरान तस्वीरों में आप भीड़ भी देख सकते है. ये लोगों का दिलीप कुमार के प्रति प्यार ही है कि हर कोई केवल उनके आखिरी दर्शनों के लिए सड़क पर उतरा हुआ था.
अपनी पूरी जिंदगी अपने शौहर दिलीप कुमार पर न्यौछावर करने वालीं सायरा बानो अंतिम यात्रा में हर पल दिलीप कुमार के साथ ही नजर आईं.
परिवार के सदस्य इस दौरान पल पल उनके साथ दिखे. दिलीप कुमार की मौत से उन्हें गहरा झटका लगा है वो पूरी तरह टूट चुकी हैं. वो अंतिम यात्रा दूसरों का सहारा लेकर चलती हुई दिखाई दीं.
फिल्ममेकर सुभाष घई भी इस दौरान अपनी पत्नी के साथ सांताक्रूज कब्रिस्तान पहुंंचे हुए थे. वहीं कुछ सेलेब्स दिलीप कुमार के घर पर भी स्पॉट किए गए थे.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी सांताक्रूज कब्रिस्तान पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन काफी दुखी नजर आए. उन्होंने दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख भी जताया था.
शाहरुख खान को भी जैसे ही ये खबर मिली तो वो तुरंत ही दिलीप कुमार के घर पहुंचे जहां उन्होंने सायरा बानो को हिम्मत दी, उन्हें सहारा दिया.