'धुरंधर' बनी सेकेंड सैटरडे सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, 'पुष्पा 2' से 'गदर 2' तक सबको दी मात
इस लिस्ट में कई फिल्मों का नाम शामिल है जिसका रेकॉर्ड 'धुरंधर' ने तोड़ दिया है. सबसे पहले 'पुष्पा 2' है. अपने सेकंड सैटरडे पर फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 46 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं विक्की कौशल की 'छावा' ने अपने खाते में 44 करोड़ रुपए जमा किए. इस हिस्टॉरिकल एक्शन मास्टरपीस का भी सेकंड सैटरडे कलेक्शन 'धुरंधर' के सामने फेल हो गया है.
तीसरी फिल्म जिसका रिकॉर्ड 'धुरंधर' ने तोड़ दिया है वो मैडॉक यूनिवर्स की स्त्री 2 है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की गजब की कैमेस्ट्री देखने को मिली और इसने सेकंड सैटरडे अपने खाते में 33 करोड़ रुपए जमा किए.
सेकंड सैटरडे पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में रणबीर कपूर की 'एनिमल' का नाम भी शामिल है. सैक्निल्क के मुताबिक रणबीर कपूर की इस हाई एक्शन फिल्म ने सेकंड सैटरडे 32.47 करोड़ की कमाई की थी.
अगले नंबर पर सनी देओल स्टारर 'गदर 2' का नाम शुमार है. इस साल इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. सेकंड सैटरडे पर फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए कमाए और अब 'धुरंधर' ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सेकंड सैटरडे हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान के 'जवान' का नाम भी है. सैक्निल्क के डेटा के अनुसार इस फिल्म ने 30.1 करोड़ का कलेक्शन किया और अब ये रिकॉर्ड 'धुरंधर' ने तोड़ दिया है.
सातवें नंबर पर 'सैयारा' है. फिल्म ने दुनियाभर में खूब प्यार कमाया. इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी इसे खूब सराहा गया लेकिन अब इसके सेकंड सैटरडे कलेक्शन का रिकॉर्ड 'धुरंधर' ने तोड़ दिया है. बता दें, सैक्निल्क के अनुसार दूसरे शनिवार अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने 26.5 करोड़ कमाए थे
आठवें नंबर पर 'बाहुबली 2' है. प्रभास की इस फिल्म ने भी दुनियाभर से खूब नोट कमाए और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा परफॉर्म किया. वहीं फिल्म के सेकंड सैटरडे कलेक्शन की बात करें तो इसने 26.5 करोड़ रुपए जमा किए.
वहीं 'धुरंधर' ने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' को भी पीछे छोड़ दिया है. अपने रिलीज के सेकेंड सैटरडे फिल्म ने 24.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
आखिरी नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' शुमार है. जहां अपने दूसरे शनिवार को इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई की. अब इसका रिकार्ड 'धुरंधर' ने तोड़ दिया है.