Dharmendra Net worth: लग्जरी फार्महाउस से लेकर रेस्टोरेंट तक, इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. इसके बाद एक्टर ने लगभग 300 के करीब फिल्मों में काम किया है.
एक्टर का जन्म खन्ना पंजाब के लुधियाना की तहसील के नसराली गांव में हुआ था.एक्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लुधियाना पंजाब से ही की है.
धर्मेंद्र की नेटवर्थ पर नजर डाले तो उन्होंने लगभग 400 करोड़ के करीब संपत्ति बना ली है. जिसमें उनके बड़े-बड़े होटल शामिल हैं.
एक्टर ने साल 2022 में एक और शानदार रेस्ट्रॉन्ट खोला है जिसका नाम ही मैन है और वो हरियाणा के करनाल हाईवे पर खुला हुआ है.
धर्मेंद्र के ने मुंबई के लोनावला में एक 100 एकड़ का लग्जरी फार्महाउस भी खरीदा है. इसके अंदर बड़ा और शानदार स्विमिंग पूल भी है.
सीए नॉलेज के मुताबिक एक्टर ने मुंबई में ही लगभग 17 करोड़ की प्रोपर्टी भी खरीदी है. उन्होंने खेती के लिए 88 लाख और 52 लाख का जमीन में इंवेस्टमेंट भी किया है.
धर्मेंद्र की पॉपुलर फिल्मों में साल 1975 की फिल्म शोले सबसे पहले है उसके अलावा एक्टर ने अपने 2, इक्कीस और देश के गद्दार जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. फिलहाल एक्टर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं.