Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय को मॉडलिंग के दिनों में मिली थी इतनी पेमेंट, वायरल हो रहा 1992 का बिल
एक्ट्रेस ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने पैसे कमाने की शुरुआत भी कर दी थी.
एक्ट्रेस के करियर के शुरुआत में उनकी एक मॉडिलंग की रशीद खूब चर्चा में रही है. जिसके सामने आने के बाद सभी हैरान हैं.
30 साल पहले ऐश्वर्या राय सोनाली बेंद्रे के साथ एक फैशन शो में दिखाई दी थी. इसी दौरान शूट का एक 1500 रुपये का बिल इंटरनेट पर जमकर छाया हुआ है.
इस बिल पर 23 मई 1992 की तारीख लिखी हुई है. इसके अंदर दिख रहा है कि एक्ट्रेस को एक मैग्जीन शूट के लिए 1500 रुपये उनके काम के बदले मिले थे.
इस बिल की कॉपी रेडिट पर एक यूजर ने शेयर की है. इस बिल में कॉन्ट्रैक्ट और काम के बारे में सब कुछ लिखा हुआ है. जिससे पता ये पता चला था कि एक्ट्रेस को 1500 रुपये मिले थे.
इसके अंदर लिखा हुआ है कि, एक मैग्जीन शूट के लिए कृपा क्रिएशन नाम की फर्म के साथ मॉडल के तौर पर काम करने के लिए एक्ट्रेस ने हामी भरी है. इसी बिल पर उनके सिग्नेचर भी दिखाई दे रहे हैं.
बता दें ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बेटी आराध्या के साथ हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है. फिलहाल एक्ट्रेस और उनकी बेटी ने वापसी कर ली है दोनों को कान्स खत्म होने के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.