Mukul Dev Death: नम आंखों से भाई राहुल देव ने मुकुल देव को दी अंतिम विदाई, विंदु दारा सिंह भी हुए इमोशनल
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर मुकुल देव का बीते दिन निधन हो गया है. मुकुल देव काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे,54 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी श्मशान घाट में हुआ, जहां पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. उनके भाई राहुल देव भी वहां पहुंचे.
मुकुल देव को अंतिम विदाई देने विंदु दारा सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान इनकी भी आंखें नम नजर आईं. बता दें विंदू दारा सिंह और मुकुल देव ने साथ में फिल्म सन ऑफ सरदार में साथ काम किया था.
मुकुल देव के निधन पर उनके भाई राहुल देव की आंखें भी नम नजर आईं थी. राहुल देव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने छोटे भाई मुकुल देव के निधन के बारे में खबर दी थी.
मुकुल देव का अंतिम संस्कार उनके भाई राहुल देव ने किया. इस दौरान एक्टर के चेहरे पर मायूसी सी नजर आई थी. विंदू दारा सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मुकुल देव का वजन काफी बढ़ गया था, जिसके लिए उन्हें टोका भी गया.
बता दें कि मुकुल देव ने अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग पूरी कर ली थी.
मुकुल देव और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 25 जुलाई 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी. एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो ये सलमान खान की फिल्म जय हो और राजकुमार जैसी फिल्मों में काम किया है.