Dharmendra Birthday: कभी 51 रुपये लेकर बॉलीवुड में रखा था कदम, आज इतने करोड़ की संपत्ति पर राज करते हैं धर्मेंद्र
हर साल 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर बताते हैं कि एक्टर ने कितने रुपये से एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
धर्मेंद्र ने साल 1960 में 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' फिल्म एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. एक बार 'डांस दीवाने 3' शो में एक्टर ने बताया था कि मूवी साइन करने के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपये मिले थे.
उन्होंने बताया कि 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' को तीन प्रोड्यूसर मिलकर बना रहे थे, तो जिस दिन धर्मेंद्र मूवी साइन करने के लिए गए तो तीनों ने मिलकर उन्हें 17-17 रुपये दिए थे. इस तरह धर्मेंद्र का पहला साइनिंग अमाउंट 51 रुपये था.
धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने ना सिर्फ शोहरत कमाई है बल्कि खूब दौलत भी बनाई है. धर्मेंद्र की नेट वर्थ 450 करोड़ रुपये बताई जाती है.
लोनावला में धर्मेंद्र का फार्महाउस है, जो 100 एकड़ में फैला हुआ है. इस जगह पर वह खेती भी करते हैं. इस फार्महाउस में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फार्महाउस की झलक दिखाते रहते हैं.
धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र में 17 करोड़ रुपये से अधिक की कुछ संपत्तियां हैं. उन्होंने राज्य में 88 लाख रुपये और 52 लाख रुपये से अधिक की कृषि और गैर-कृषि जमीन पर इन्वेस्ट किया है.
2015 इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र ने लोनावला में अपने फार्महाउस के करीब 12 एकड़ की पर 30 कॉटेज रिज़ॉर्ट बनाने के लिए रेस्टोरेंट की एक चेन से पार्टनरशिप भी की है.