Throwback Bollywood: क्यों शाहरुख खान की पार्टी में घर से खाना लेकर पहुंचे थे आमिर खान....किस्सा सुन रह जाएंगे दंग
बी-टाउन में आमिर खान अपने परफेक्शन के लिए ही जाने जाते हैं. जो अपनी हर फिल्म के किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में हम आपके लिए आमिर की पर्सनल लाइफ का एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं. जब वो किंग खान की पार्टी में अपना खाना साथ लेकर पहुंच गए थे. चलिए जानते हैं क्या है इसकी वजह....
दरअसल ये किस्सा उस दौरान का है. जब एक्टर अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच आमिर खान के दोस्त यानि शाहरुख खान ने अपने घर में एक पार्टी रखी थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ आमिर खान भी शामिल हुए.
लेकिन हैरानी वाली बात ये थी इस पार्टी में आमिर ने कुछ भी खाने पीने से मना कर दिया था. क्योंकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने रोल के लिए आमिर को 20 किलो वजन कम करना था. इसलिए उन्हें अपनी डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता था.
यही वजह थी कि जब आमिर खान शाहरुख की पार्टी में अपना खाना साथ लेकर पहुंचे थे. क्योंकि वो उस दौरान डाइट के हिसाब से ही खाना खाते थे.
हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी एक्टर की ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई और बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ करीना कपूर नजर आई थी.
इस फिल्म के फ्लॉप होने से आमिर खान को भी बड़ा झटका लगा था. क्योंकि एक्टर ने कभी नहीं सोचा था कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. इसलिए उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक भी ले लिया था.