रजनीकांत की 'कुली' में काम करके फिर से चर्चा में आईं श्रुति हासन की कुछ सबसे बेहतरीन तस्वीरें यहां देखें
श्रुति हसन के इंस्टाग्राम को देखकर यह तो ज़ाहिर है कि एक्ट्रेस का फ़ेवरेट कलर ब्लैक और रेड है. इस पहले लुक में उन्होंने एक ब्लैक कलर का एक ख़ूबसूरत थ्री पीस सूट पहना है, उन्होंने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए कर्ल करवाए हैं और साथ ही झुमके और काली बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
इस लुक में श्रुति ने एक ब्लैक कलर का जंपसूट पहना है, साथ ही लंबे खुले बाल और हील्स ने इस लुक को कंप्लीट किया है.
श्रुति के इस लुक में उन्होंने ट्रेडिशनल ग्लैमर दिखाया है. उन्होंने एक ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है जिसके ब्लाउज़ में लंबे लटकन लगे हैं, साथ ही बालों में हाफ अपडू किया है. इस लुक को और ख़ूबसूरत बनाने के लिए झुमके और आगे लटों को निकालाने से इस लुक को और ख़ूबसूरत बनाया गया है.
कुली एक्ट्रेस ने इस लुक में एक ब्लैक कलर का गाउन पहना है, साथ ही उन्होंने एक बन बनाई है. इस प्यारी हेयर स्टाइल ने इस लुक को चार चांद लगा दिए.
श्रुति ने इस लुक में एक रेड कलर का ब्लेज़र सेट पहना है, जिसे उन्होंने एक हाई पोनीटेल और हील्स के साथ पेयर किया है. ये लुक काफी बॉस लेडी वाइब दे रहा है.
एक्ट्रेस ने इस लुक में एक ब्लैक पफी स्लीव्स टॉप और एक मिडिल लेंथ का लेदर स्कर्ट पहना है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक टाई अप हील पहना है.
श्रुति के इस लुक पर क्या ही कहना. उन्होंने एक ब्लैक गोल्ड कलर की साड़ी पहनी है जिसके पल्लू को उन्होंने एलिगेंट बनाने के लिए उसे प्लीट में बाधा है. साथ ही बालों को उन्होंने एक मैसी चोटी में रखा है, एक बड़ी काली बिंदी, झुमके और एक गोल्डन कड़ा पहना है. यह लुक काफी ग्रेसफुल और प्यारा है.
श्रुति का ये लुक काफ़ी ग्लैमरस लग रहा है. उन्होंने इस लुक में एक रेड कलर का सिल्क गाउन पहना है, जिसमें एक न्यूड हील्स, खुले बाल और सेंसुअल एक्सप्रेशन इस लुक को और बेहतरीन बना रहा है.