खूबसूरती में दादी नरगिस दत्त पर गई हैं संजय दत्त की छोटी बेटी, इन 8 तस्वीरों में देखें गॉर्जियस लुक
संजय दत्त बॉलीवुड के वो स्टार हैं. जिनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ खूब विवादों से होकर गुजरी है. एक्टर ने तीन शादियां की है. इस वक्त वो तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.
संजय दत्त और मान्यता शादी के बाद जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने. उनका एक बेटा और बेटी इकरा दत्त है. जो खूबसूरती की वजह से आए दिन चर्चा में रहती हैं.
इकरा दत्त अभी महज 14 साल की हैं. इस उम्र में वो भी बहुत ही सुंदर दिखती हैं और काफी स्टाइलिश भी हैं.
इकरा की इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स उनकी तुलना संजय दत्त की मां नरगिस दत्त से कर रहे हैं. उनका कहना है कि इकरा के नैन-नक्श हुबहू उनकी दादी जैसे हैं.
हालांकि कुछ लोग इकरा को संजय दत्त की कार्बन कॉपी भी कहते हैं, इसके अलावा कुछ का मानना है कि वो अपनी मां की तरह सुंदर दिखती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इकरा 9वीं या 10वीं क्लास में हैं. जो दुबई में पढ़ाई करती हैं. उनके साथ वहां मान्यता दत्त रहती हैं.
मान्यता दत्त अक्सर अपनी बेटी इकरा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस खासा पसंद करते हैं.
इस फोटो में इकरा अपनी मां की परछाई लग रही हैं. दोनों के बीच मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती वाला रिश्ता है.