कभी बने थे असिस्टेंट डायरेक्टर, आज कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के बादशाह हैं रोहित शेट्टी, जानें नेट वर्थ
रोहित शेट्टी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म फूल और कांटे में अजय देवगन के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर काम शुरू किया. यहीं से उनकी मेहनत और लगन का सफर शुरू हुआ.
2003 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म जमीन डायरेक्ट की, जिसकी टेक्निक और कंट्रोल ने सभी को खुश कर दिया.
गोलमाल फिल्म से उन्होंने कॉमेडी में अपनी अलग पहचान बनाई और सिंघम से एक्शन डायरेक्टर के रूप में अपनी इमेज मजबूत की. रोहित कहते हैं कि वे फिल्में दिल से बनाते हैं और ऑडिएंस के समझने के लिए रखते हैं.
खतरों के खिलाड़ी जैसे शो से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पकड़ बनाई. उनका स्वैग इस शो की TRP बढ़ाने में मदद करता है.
रोहित की कमाई सिर्फ डायरेक्शन से नहीं बल्कि प्रोड्यूसर, टीवी होस्ट और ऐड कोलैबोरेशन से भी होती है. उन्होंने अपने नाम को एक ब्रांड बना लिया है.
उन्हें कारों का बहुत शौक है. उनके पास लैम्बॉर्गिनी उरूस, मर्सिडीज़ ग्रैन स्पोर्ट, एक मॉडिफाइड फोर्ड मस्टैंग जीटी और रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
रोहित शेट्टी की एस्टीमेट नेट वर्थ 300 करोड़ से ज्यादा है और उनके पास कई लग्जरी प्रॉपर्टी भी हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जो कमाते हैं, उसे और बेहतर फिल्में बनाने में लगाते हैं. वे हमेशा खुद को बेहतर बनाने की सोच रखते हैं.