क्यों ‘छोरी 2’ की शूटिंग के दौरान सोहा से बात नहीं करते थे पति कुणाल खेमू? हैरान कर देगी वजह
सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ नुसरक भरूचा भी अहम रोल में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि दब वो शूटिंग कर रही थीं तब उनके पति कुणाल खेमू भी उनसे डरने गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस से दूरी भी बना ली थी.
दरअसल ‘छोरी 2’ में सोहा डरावनी भूतनी यानि ‘दासी मां’ की भूमिका में नजर आएंगी. इसके लिए उनका मेकअप भी काफी खतरनाक होता था. जिसे देखकर एक्ट्रेस के पति कुणाल काफी परेशान हो गए थे.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोहा अली खान ने बताया कि जब वो दासी के मेकअप में होती थीं तो उन्हें अपना चेहरा अपनी बेटी से छुपाना पड़ता था. क्योंकि उनका मेकअप इतना डरावना था कि उसे देखकर एक बार कुणाल भी डर गए थे.
सोहा ने बताया कि, जब भी मैं शूटिंग में लेट होती हूं तो अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात करती हूं. लेकिन इस बार मेरा मेकअप डरावना होता था इसलिए मैं ये नहीं कर पाई. हालांकि वो मुझे बार-बार कॉल करती थी. लेकिन मैं उसे कट कर देती थी.
सोहा ने कहा कि, ‘मैं अपनी बेटी को समझाती थी कि सोते वक्त तुम मुझे ऐसे नहीं देख पाओगी. वहीं मैं कुणाल से कहती थी कि तुम तो कम से कम मेरी कॉल का रिप्लाइ कर सकते हो, तो उन्होंने कहा कि, 'नहीं, अब दो महीने बाद ही तुम मुझसे बात करना..'
सोहा अली खान ने साल 2015 में कुणला खेमू संग शादी की थी. दोनों आज एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने इनाया रखा है.
बताते चलें कि सोहा हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी और एक्टर सैफ अली खान की बहन हैं.