बिकिनी में 'चक दे इंडिया' की कोमल का दिलकश अंदाज, पूल पर चिल करती दिखीं एक्ट्रेस
'चक दे इंडिया' में झारखंड की दमदार हॉकी खिलाड़ी बनी कोमल चौटाला, आज अपनी ग्लैमरस और सेल्फ कॉन्फिडेंस इमेज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
हाल ही में चित्राशी ने अपने इंस्टाग्राम पर पूल पर इंजॉय करते हुए फोटोज शेयर की हैं. उनकी लेटेस्ट पूल-साइड फोटोज इस बात का सबूत है कि टाइम के साथ उनका स्टाइल और अट्रैक्शन दोनों में गजब का निखार आया है.
पिक्चर्स में चित्राशी डार्क ऑलिव ग्रीन बिकिनी और येलो कलर के बॉटम वाले पूल ड्रेस में नजर आ रही हैं. ब्राउन गॉगल्स के साथ उन्होंने अपना स्टाइल पूरा किया.
चित्राशी ने पूल पर इंजॉय करते हुए काफी सारे पोजेज के साथ पिक्चर्स क्लिक करवाई हैं. हर पोज में चित्राशी का एक अलग ही एलिगेंस देखने को मिल रहा है.
चित्राशी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- चिल प्रो मैक्स ऐट इंफिनिटी पूल. शांत नीला पानी, खुले आसमान और उनका रिलैक्स मूड. ये तस्वीरें सुकून, स्टाइल और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
उनका ये लुक दिखाने के लिए काफी है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं. इस तस्वीर के आते ही उनके कमेंट सेक्शन में फैंस की बाढ़ आ गई है.
फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उनकी खूबसूरती को सराहते नजर आ रहे हैं.