पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने रेड गाउन में कराया हुस्न का दीदार, फैंस बोलें - ‘तुम हुस्न परी, तुम सबसे हसीं’
दरअसल हाल ही में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2025 की जज बनी थीं. इसी इवेंट के लुक से अब कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
मानुषी इन तस्वीरों में रेड कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं और हर तस्वीर में एक्ट्रेस का दिलकश पोज देखने को मिल रहा है.
मानुषी ने अपना ये लुक बालों में स्टाइलिश बन, ग्लोसी मेकअर और हाथ में एक ब्रेसलेट पहनकर कंपलीट किया है.
एक्ट्रेस के गाउन में गुलाब के फूलों वाला डिजाइन बना हुआ है. जो इस आउटफिट को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मानुषी ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ताज पहनने से लेकर मिस वर्ल्ड स्टेज पर जज बनकर वापस आने तक, सम्मानित महसूस कर रही हूं..’
मानुषी ने आगे ये भी लिखा कि, ‘मुझे अपने दिन याद आ गए. सुंदरता, उद्देश्य और शक्ति की एक यादगार रात..’ एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर उन्हें, हुस्न परी और सबसे हसीं कह रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर बहुत जल्द फिल्म ‘मालिक’ और ‘तेहरान’ मं नजर आने वाली हैं.