Photos: ईशा अंबानी-आनंद पिरामल से लेकर ये सेलेब्स भी हैं जुड़वा बच्चों के माता-पिता, लिस्ट में संजय दत्त भी शामिल
मुकेश अंबानी (Mulesh Ambani) की लाडली बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंद पीरामल (Anand Piramal) एक दिन पहले जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. इनके घर लड़की और एक लड़का ने जन्म लिया है. उन्होंने अपने बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा रखा है. ईशा और आनंद ने 2018 में शादी की थी.
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडएनफ रखा है. सोशल मीडिया पर प्रीति अपने बच्चों की फोटो शेयर कर चुकी हैं.
सेलिना जेटली ने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. दोनों बच्चों का नाम विंस्टन और विराज रखा है. इसके बाद उन्होंने फिर जुड़वा लड़कों आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग को जन्म दिया था. दुख की बात है कि दिल की बीमारी के कारण उनके बेटे शमशेर का निधन हो गया.
लीसा रे और जेसन देहनी ने 2018 में घोषणा की थी कि वो जुड़वां बेटियों, सूफी और सोलेल के माता-पिता बने हैं. सेरोगेसी के जरिए दोनों पेरेंटस बने थे. दोनों अक्सर ही अपने बच्चों की फोटोज शेयर करते रहते हैं.
संजय दत्त और मान्यता दत्त दो जुड़वा बच्चे शाहरान और इकरा के माता-पिता हैं. 2010 में मान्यता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. संजय और मान्यता अक्सर अपने बच्चों के साथ प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने, इन्होंने अपने दोनों बेटों का नाम अशर और नोआ रखा. सनी एक बेटी को पहले से ही गोद ले चुकी हैं जिसका नाम निशा रखा है. सनी अक्सर अपने परिवार के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) सिंगल पेरेंट हैं, उन्होंने शादी नहीं की है. सेरोगेसी के जरिए वो जुड़वा बच्चों, यश और रूही जौहर के पिता बने हैं. उन्होंने 2017 में सरोगेसी के जरिए अपने बच्चों का स्वागत किया. केजेओ अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की फोटोज शेयर करते रहते हैं.