Tabu की फैन हुईं Kangana Ranaut, 'दृश्यम 2' के हिट होने के बाद लगाई तारीफों की झड़ी
कंगना रनौत फिल्मी स्टार्स पर अक्सर कुछ न कुछ कमेंट करती रहती हैं और इसी को लेकर वो अक्सर विवादों में भी आ जाती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू को लेकर बयान दिया है.
कंगना ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर तब्बू की तारीफ की, जिन्होंने अपनी हिट फिल्मों 'भूल भुलैया 2' और 'दृश्यम 2' के साथ बॉलीवुड को सिंगल हैंडेड ही डूबने से बचाया है. उनका कहना है कि फीमेल लीड्स को ज्यादा क्रेडिट मिलना चाहिए.
कंगना ने लिखा, “इस साल केवल दो हिंदी फिल्मों ने काम किया है 'भूल भुलैया 2' और 'दृश्यम 2' और दोनों फिल्मों में सुपरस्टार तब्बू जी अहम भूमिकाओं में हैं, जो उम्र के इस पड़ाव पर किल कर रही हैं... अकेले ही हिंदी फिल्म उद्योग को बचा रही हैं. उनकी प्रतिभा और निरंतरता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ दिखना और पचास के दशक में उनके स्टारडम के शिखर तक पहुंचना सराहनीय है.''
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि महिलाएं अपने काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए बहुत अधिक श्रेय की पात्र हैं ... ऐसी प्रेरणा.
यहां बता दें कि तब्बू की हालिया रिलीज 'दृश्यम 2', जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी हैं, ने 18 नवंबर को स्क्रीन पर धूम मचाई. फिल्म का संग्रह वर्तमान में 36.97 करोड़ रुपये है.
वहीं, अनीस बज़्मी द्वारा की 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जिसने दुनिया भर में 266 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में तब्बू के अलावा कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन ने काम किया था.
तब्बू की पाइपलाइन में भोला, खुफिया और कुट्टी हैं. कंगना रनौत की बात करें तो, अभिनेता अगली बार फिल्म इमरजेंसी में दिखाई देंगे. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी हैं