बेटी आराध्या के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय को किस करते दिखे अभिषेक बच्चन, देखें सेलिब्रेशन की Inside Pics
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने बीते 18 नवंबर 2022 को अपना 11वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बच्चन परिवार की ओर से रविवार 19 नवंबर 2022 को एक ग्रैंड पार्टी रखी गई.
आराध्या बच्चन के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आराध्या बच्चन के बर्थडे सेलिब्रेश की कुछ तस्वीरें हमारे हाथ भी लगी हैं, जिनमें आराध्या अपने पूरे परिवार और दोस्तों के सामने बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं.
आराध्या के बर्थडे बैश में उनकी नानी और ऐश्वर्या राय की मां बृंदा राय भी अपनी नातिन को आशीर्वाद देने पहुंची थीं. उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी.
इस फोटो में पापा अभिषेक अपनी बेटी के माथे पर चूमते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके बाद अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या को भी किस करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में जया बच्चन भी वहां खड़ी नजर आ रही हैं.
आराध्या अपने बेहद खूबसूरत बर्थडे केक को काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करती बहुत क्यूट लग रही हैं.