टैलेंट की खान हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, एक्टिंग के अलावा अपनी कविताओं से भी जीतते हैं फैंस का दिल
फिल्म जगत प्रतिभाशाली लोगों से भरा हुआ है. पर्दे पर तो यह सितारे अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतते ही हैं. बाद में यही सितारे सोशल मीडिया पर कविताओं के जरिए अपने विचारों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. चलिए रूबरू करवाते हैं आपको उन्हीं होनहार सितारों से.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को टैलेंट का एक फुल पैकेज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वह न सिर्फ अपने गानों और फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीतते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत कविताओं के जरिए भावनाएं व्यक्त करने के लिए भी जाने जाते हैं.
एक महान कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन. ऐसे में उनके अंदर कविताएं और शायरी लिखने की आदत का होना तो लाजमी है.
एक्टर फरहान अख्तर भी शब्दों के धनी हैं. यह खासियत उन्हें अपने पिता व जाने-माने लेखक जावेद अख्तर से मिली है.
मिर्जापुर की गोलू गुप्ता और एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी भी कविताएं लिखती हैं. महिला दिवस पर आई उनकी कविता 'तुम लड़की हो' इंटरनेट पर काफी हिट रही थी.
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी कविताओं से भी हर किसी को प्रभावित किया है.