कंगना के शो लॉक अप में निशा रावल का बड़ा खुलासा, बोलीं ‘शादीशुदा होते हुए भी...’
पति करण मेहरा से विवाद के बाद खूब चर्चा में आईं निशा रावल इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आ रही हैं. वहीं अब निशा रावल ने शो में बड़ा खुलासा किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
निशा रावल ने अपने बारे में बताया है कि वो शादीशुदा होते हुए अपने एक पुराने दोस्त के काफी नजदीक आ गई थीं और उन्हें पसंद भी करने लगी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
कंगना रनौत के सामने निशा रावल ने इस पूरे किस्से के बारे में बताया. ये 2014 में उनके मिसैकरिज के बाद की बात है जब निशा इमोशनल और फिजिकल दोनों तरह से कमजोर थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
निशा रावल के मुताबिक वो इस रिश्ते में पूरी तरह से टूट चुकी थीं. क्योंकि उनका रिश्ता एक बुरे दौर से गुजर रहा था जिसमें प्यार नहीं था. उस वक्त निशा के पास उनके दुख साझा करने के लिए भी कोई नहीं था. (फोटो – सोशल मीडिया)
तभी निशा रावल करण मेहरा के साथ नए घर में शिफ्ट हुई थीं और यहीं पर उनकी मुलाकात उनके पुराने दोस्त से हुई. धीरे धीरे वो दोस्त निशा के और भी करीब आ गया और निशा ने उन्हें अपना हमराज़ बना लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
निशा रावल के मुताबिक उस वक्त वो उस शख्स के प्रति काफी आकर्षित हो गई थीं. क्योंकि उन्हें हर तरह का सपोर्ट वहां से मिल रहा था जिसकी कमी उनकी लाइफ में बहुत ज्यादा थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं एक पल ऐसा भी आया जब शादीशुदा होते हुए भी निशा रावल उस शख्स के इतना करीब आईं कि उन्हें किस तक कर दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
2021 में निशा और करण के घर का झगड़ा चौखट के बाहर आया और जिसने भी इस विवाद के बारे में सुना वो दंग रह गया. फिलहाल दोनों अलग हो चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)