फैशन आइकन हैं आलिया भट्ट, वॉर्डरोब में हैं कई महंगे आउटफिट्स - देखें तस्वीरें
आलिया भट्ट ने कम समय में ही अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. वह अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उन्हें कभी वेस्टर्न ड्रेस में अपना ग्लैमर दिखाते हुए देखा जाता है तो कभी ट्रेडिशनल आउटफिट में वह अपने परफेक्ट लुक से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं. वहीं उनके ज्यादातर आउटफिट्स काफी महंगे होते हैं.
पिछले कुछ दिनों से आलिया अपनी फिल्म गंगूबाई को लेकर लगातार प्रमोशन में जुटी हुई थीं. ऐसे में उन्होंने साड़ी में एक से बढ़कर एक लुक कैरी किया था. अगर आप आलिया के फैन हैं और उनकी हर पोस्ट पर नजर रखते हैं तो आपको उनकी आइवरी कलर की रेशम की साड़ी जरूर ध्यान में होगी. इसके साथ उन्होंने रेड लिप्सटिक और बालों में गुलाब के फूल लगा रखे थे. आलिया की यह साड़ी पुनीत बलाना के कलेक्शन से है, जिसकी कीमत करीब 37500 रुपए है.
इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया ने डिजाइनर क्षितिज जालौरी के व्हाइट क्लब हाउस कलेक्शन की सफेद और काले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस साड़ी की कीमत करीब 23800 रुपए है.
आलिया ने 72वें बर्लिन इंटेरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए सैटिन वूल ब्लेजर और सफेद प्लीटेड ट्राउजर पहना था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया का वह व्हाइट ब्लेजर डोल्से और गब्बाना ब्रांड का है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जाती है.
इस तस्वीर में आलिया ने ब्लश क्रिस्टल साड़ी पहनी हुई है. इसे उन्होंने स्टैप्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था. बता दें कि, यह साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत लग रही है उतनी इसकी कीमत भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लगभग 98000 रुपए बताई जाती है.
आईटीए अवॉर्ड्स 2022 में आलिया ने रेड कार्पेट पर सिल्वर रंग की साड़ी पहनी थी, जिसे प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने कैरी किया था. इस साड़ी की कीमत करीब 25000 रुपए है.