Bollywood Kissa: इसलिए राजीव कपूर ने नहीं किया था पिता का अंतिम संस्कार, जानिए क्यों हुई थी बाप-बेटे में दुश्मनी!
हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ यानि राज कपूर ने ना सिर्फ अभिनेतानहीं बल्कि एक निर्देशक के तौर पर भी बॉलीवुड में खुद की एक सफल पहचान बनाई थी. जिन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं. साथ ही उनके तीनों बेटों रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने भी फ़िल्मी दुनिया में ही काम किया.
लेकिन इन तीनों में से सबसे ज्यादा सफल हुए ऋषि कपूर हुए और राजीव कपूर का करियर फ्लॉप ही रहा. राजीव कपूर को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी के साथ देखा गया था. लेकिन इस फिल्म में एक्टर को उतनी तवज्जो नहीं मिली. जितनी मंदाकिनी को मिली थी.
ऐसे में वो चाहते थे कि उनके पिता राज कपूर उनके लिए एक फिल्म बनाएं. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया औऱ ये बात राजीव के दिल को चुभ गई.
कहा जाता है कि इस बात से राजीव इस कदर नाराज हो गए थे कि वो अपने पिता राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए.
बता दें कि राज कपूर ने साल 1988 में 64 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि अब राजीव कपूर भी इस दुनिया में नहीं है. उनका निधन 9 फरवरी 2021 में हुआ था.
फिल्मी करियर की बात करें तो राजीव ने अपने करियर में ‘लवर ब्वॉय’, ‘अंगारे’, ‘जलजला’, ‘शुक्रिया’, ‘हम तो चले परदेस’ जैसी फिल्मों में काम किया था.