Uorfi Javed ने पहना अजीबो-गरीब टॉप, नए लुक पर कंफ्यूज हुए फैंस, बोले- 'कोरोना कहां से आ गया'
उर्फी जावेद आए दिन नई-नई चीजों से ड्रेस बनाकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. कभी वो हैंड बैग से वन पीस ड्रेस बना लेती हैं तो कभी च्विंगम से बना टॉप पहन लेती हैं. इसी कड़ी में अब उर्फी एक नए ड्रेस के साथ सामने आई हैं.
इस बार उर्फी ने फिर से आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और इस बार हैरानी की बात ये है कि उर्फी ने एक टॉप पहना है जो किस चीज से बना है ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.
दरअसल, उर्फी मुंबई के अंधेरी में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने कारगो के साथ एक पिंक कलर का टॉप पहना जिसपर सभी की नजरें ठहर गईं कि आखिर ये टॉप किस चीज से बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर किसी को उर्फी को टॉप कोरोना वायरस जैसा लगा तो किसी को कचरे जैसा लगा. ऐसे में उर्फी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वायरल उर्फी के टॉप को लेकर लिखा- 'कोरोना कहां से आ गया...' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'एलियंस का फेंका हुआ कचरा धरती पर गिर गया...'
अब भले ही किसी को उर्फी की ये ड्रेस समझ न आई हो, लेकिन एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद कम्फर्टेबल दिखीं और इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने खुलकर पोज दिए.