ब्लू मोनोकनी पहन जब Akshay Kumar के साथ स्वीमिंग पूल में कोज़ी हुई थीं Aishwarya Rai, सेंशुअस फोटोशूट वायरल
इस फोटोशूट में अक्षय कुमार और ऐश्वर्या का वो रूप नजर आ रहा है जो शायद ही आपने पहले कभी साथ में देखा होगा.
आप देख सकते हैं कि ये फोटोशूट स्वीमिंग पूल में किया गया है. फोटोज़ में जहां ऐश्वर्या ब्लू मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं अक्षय कुमार हाफ नेकेट यानी शर्टलेस नज़र आ रहे हैं.
फोटोशूट में दोनों की कैमस्ट्री इतनी जबरदस्त हॉट लग रही है कि देखने वाले भी आंहें भरने लगें. किसी फोटो में अक्षय, ऐश्वर्या को अपनी बाहों में लेते नजर आ रहे हैं तो किसी फोटो में दोनों कैमरे को देखकर पोज़ दे रहे हैं.
90s के दौर में किया गया ये फोटोशूट उस जमाने के हिसाब से काफी बोल्ड और सेक्सी था. इस फोटोशूट के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ने लगीं थीं.
अफेयर की खबरों पर विराम तब लगा जब ऐश्वर्या ने कॉफी विद करण शो में डेटिंग की बात से साफ इनकार कर दिया.
वैसे आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें से 'खाकी' इनकी हिट फिल्मों में से एक है. इसके अलावा दोनों 'एक्शन रीप्ले' और 'खिलाड़ी' में भी नज़र आए.