Shah Rukh Khan से लेकर काजोल तक, सालों बाद पहली बार इन फिल्मों के लिए एक्टर्स ने दिए किसिंग सीन
काजोल ने हाल ही में उनकी अपकिंग वेब सीरीज 'द ट्रायल' के लिए उनकी तीन दशक पुरानी नो-किसिंग पॉलिसी को खत्म किया है और पहली बार ऑन स्क्रीन किसिंग सीन करती नजर आई हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस चर्चाओं में आ गई हैं.
हालांकि इसके पहले काजोल के हबी अजय देवगन भी अपनी नो-किसिंग पॉलिसी को खत्म कर चुके हैं और फिल्म 'शिवाय' के लिए उन्होंने पहली बार अपनी एक्ट्रेस एरिका कार के साथ किसिंग सीन दिया था.
वैसे तो बेबो कई फिल्मों में इंटीमेट सीन दे चुकी हैं लेकिन उन्होंने सबसे पहला किसिंग सीन फिल्म 'देव' के लिए फरदीन खान के साथ दिया था.
शाहरुख खान हमेशा से किसिंग सीन देने से बचते थे. हालांकि इस पॉलिसी को उन्होंने फिल्म 'जब तक है जान' को शूट करते समय ही खत्म कर दिया था. एसआरके ने पहली बार कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन दिया था.
दीपिका पादुकोण ने अपनी तीसरी फिल्म में ही पहली बार ऑन स्क्रीन किस कर लिया था. इस किसिंग सीन को उन्होंने रणबीर कपूर के साथ शूट किया था.
शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव लाइफ ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं. साथ ही शाहिद के पहले किसिंग सीन ने भी. दरअसल 12 फिल्में करने के बाद शाहिद ने पहली बार आइकॉनिक फिल्म 'जब वी मेट' के लिए करीना कपूर के साथ ऑन स्क्रीन किसिंग सीन दिया था.
विद्या बालन वैसे तो उनकी फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के चर्चाओं में आ गईं लेकिन उन्होंने पहली बार किसिंग सीन आर माधवन के साथ दिया. ये सीन उन्होंने 2007 में रिलीज हुई मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' के लिए दिया था.